पीएम मोदी ने सर छोटूराम के बारे में क्या लिखा... आप भी जानें

10/10/2018 12:52:41 AM

रोहतक: हरियाणा के गढ़ी सांपला में सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें किसानों की मसीहा बताकर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने संग्राहलय में अवलोकन किया।

इस दौरान वहां रखी विजिटर बुक में उन्होंने लिखा-

"भारत की धरती बहुरत्न वसुंधरा है। हरेक कालखंड में मां भारती ने ऐसे सपूतों को जन्म दिया है, जिन्होंने तत्कालीन मानव जीवन को प्रेरणा, प्रोत्साहन और पुरुषार्थ के मार्ग पर आगे बढ़ाते हुए आधुनिकता की ओर, प्रगति की ओर, नवसृजन की ओर ले जाने के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है। सर चौधरी छोटूराम गरीबों के बेली, किसान के मसीहा के रूप में सदा प्रेरणा देते रहेंगे। चौधरी साहब को शत-शत नमन!"


हरियाणा में पीएम: सुनिए! हरियाणवी बोली में प्रधानमंत्री ने क्या कहा... (VIDEO) 

अंग्रेज भी छोटूराम की बात का इनकार करने से पहले 100 बार सोचते थे: मोदी (VIDEO)

Shivam