लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर हरियाणा, कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

9/25/2018 6:40:16 PM

अंबाला (ब्यूरो): अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अब हरियाणा में तबाही मचाने की तैयारी में है। उसने हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों सहित कई धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले की धमकी दी है। संगठन की इस धमकी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं, वहीं अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, ये धमकी भरा पत्र अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर के कमरे में मिला है।



इस पत्र में अंबाला कैंट सहित पानीपत, जगाधरी, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, सिरसा और हिसार सहित हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों और कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भेजने वाले ने पत्र में खुद को लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर बताया है।



हालांकि, इस पत्र के मिलने के बाद प्रशासन सतर्क है, वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं ये किसी की शरारत तो नहीं है। पत्र में उत्तर प्रदेश को खून से लाल कर देने की भी धमकी दी गई है।

Shivam