गुरूग्राम: फोर्टिस अस्पताल के ब्लडबैंक का लाइसेंस रद्द

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 07:19 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): डेंगू पीड़ित बच्ची के इलाज के दौरान मौत और इलाज के नाम पर लाखों का बिल थमाने के बाद विवादों में आए फोर्टिस अस्पताल के ब्लडबैंक का लाईसेंस रद्द कर दिया गया है। यह आदेश स्टेट ड्रग कंट्रोलर एन के आहूजा ने आदेश जारी कर फोर्टिस के ब्लडबैंक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। डेंगू पीड़ित बच्ची की मौत के बाद अस्पताल के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार, फोर्टिस के खिलाफ ब्लडबैंक के व्यवसायीकरण की शिकायतें मिली थी। जिसपर स्टेट ड्रग विभाग ने जांच शुरू करके 8 दिसम्बर को इंस्पेक्शन करवाई थी। इसके बाद अस्पताल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था। फोर्टिस ने जवाब में 21 दिसम्बर को रिपोर्ट दी लेकिन इस रिपोर्ट से ड्रग कंट्रोलर असंतुष्ट नजर आए। सस्पेंशन के दौरान ब्लड बैंक फोर्टिस को आपरेट करते पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। स्टेट ड्रग कंट्रोलर एन के आहूजा ने आदेश जारी कर फोर्टिस के ब्लडबैंक का स्टॉक किसी अन्य ब्लड बैंक को शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static