लॉकडाउन में बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने घर में छापेमारी कर अवैध शराब की बरामद

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 08:51 PM (IST)

वीकेंड लॉकडॉउन के दौरान पंचकूला की राजीव कलोनी में पंचकूला पुलिस द्वारा बड़ी रेड की गई ओर भारी मात्रा में घर में छुपाई शराब को बरामद किया। आप को बता दे की सेक्टर 16 के चौकी इंचार्ज सुशील कुमार और उनकी टीम ने सेक्टर 17 की राजीव कलोनी में मकान नबर 1061 में रेड मारकर 428 पउए , 2 पेटी अंग्रेजी शराब, 1 पेटी हाफ अंग्रेजी शराब। सेक्टर 16 के इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि मुखबरी के आधार पर सूचना मिली थी। कि मकान नंबर 1061 में रहने वाला मुकेश कुमार अपने घर के आगे गली में शराब बेच रहा है। जिसके बाद सूचना मिलने के आधार पर वहां के पार्षद पंकज को रेड पार्टी में शामिल कर पुलिस ने रेड की । जहा से आरोपी के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद हुई। वहीं मौके पर पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया। जिसको जल्द ही गिरफ्तार करके अवेध शराब मामले में जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News

static