सरकार ने तैयार की राम रहीम की संपत्ति की लिस्ट, अब वसूलेगी हिंसा का हर्जाना

9/27/2017 11:51:07 AM

चंडीगढ़: साध्वी से रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रहीम की सारी संपत्ति की सारी रिपोर्ट हरियाणा सरकार ने तैयार कर ली है और जल्द ही इसे पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। सूबे में 16 जिलों में डेरे की प्रॉपर्टी है, जिसमें सिरसा में 1453 करोड़ की प्रॉपर्टी है। हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार कुल 204 करोड़ रुपए वसूलेगी। 25 अगस्त को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम को समर्थकों और डेरे के गुंडों ने पंचकूला से लेकर पंजाब के कई शहरों में हिंसा की थी। इस हिंसा में करीब 204 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। हालांकि ये रकम और बढ़ सकती है क्योंकि सरकार ने लोगों से भी उनको हुए नुकसान की जानकारी मांगी है। जिन लोगों की संपति को हिंसा के दौरान नुकसान हुआ वो एफआईआर दर्ज करवाकर डिटेल देने को कहा है।



सरकार ने ऐसे बनाई रिपोर्ट
रोडवेज का 14 करोड़
उत्तरी रेलवे के 50 करोड़
सेना और अर्द्धसैनिक बलों के 45 करोड़
पंचकूला समेत प्रदेश भर में हिंसा और आगजनी का 95 करोड़ का नुकसान दिखाया गया है।

राम रहीम की प्रॉपटी की कीमत
सिरसा- 1453 करोड़

अंबाला- 32.20 करोड़

झज्जर- 29.11 करोड़

फतेहाबाद- 20.70 करोड़

जींद- 19.33 करोड़

सोनीपत- 17.65 करोड़

कैथल- 11.16 करोड़

कुरुक्षेत्र- 7.42 करोड़

हिसार- 7.03 करोड़

भिवानी- 3.87 करोड़

यमुना नगर- 3.14 करोड़

करनाल- 6 करोड़

पानीपत- 2.82 करोड़

फरीदाबाद- 1.56 करोड़

रोहतक- 47 लाख

रेवाड़ी- 37 लाख

सिरसा डेरा की रिपोर्ट

-डेरा सच्चा सौदा का पुराना भवन और एसी मार्केट

-डेरा का नया भवन और उनमें ब्वॉयज स्कूल, गर्ल्स स्कूल और कॉलेज

-क्रिकेट स्टेडियम

-फाइव स्टार होटल

-डेरा बाबा की गुफा (तेरावास)

-एमएसजी इंटरनेशनल स्कूल

-शाह सतनाम सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल

-विभिन्न फैक्ट्रियां

-एसएमजी प्रोडक्ट्स

-फिल्म सिटी सेंटर

-माही सिनेमा

-कशिश रेस्टोरेंट

-ऑर्गेनिक खेती के बाग-बगीचे

-डेरे की शिक्षण संस्थाओं की वैन और अन्य गाड़ियां

-शाही बेटियां आश्रम

-खेल गांव (निर्माणाधीन)