उंगली उठते ही हरकत में आई सरकार, शहीद मंदीप के परिवार को मिली मदद

2/26/2017 1:04:58 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड):कुरुक्षेत्र के गांव अंटेहडी के शहीद मंदीप को आर्थिक सहायता नहीं मिलने की खबर प्रमुखता से दिखने के बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आया है। सरकार बड़ी फुर्ती दिखाते हुए अनुदान का चेक देने लाडवा विधयाक पवन सैनी और उपयुक्त सुमेधा कटारिया पहुंचे। आपको बता दें कि शहीद मंदीप के परिजनों को 50 लाख रुपए के चेक सौंपे गए, जिनको लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक गुहार लगाई थी। चेक मिलने के बाद शहीद की पत्नी प्रेरणा ने कहा कि सरकार जल्दी दूसरी घोषणाओं पर भी ध्यान दें। हालाँकि उसने प्रधानमंत्री से दोबारा मिलने की बात कही है। उसने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मिलकर सभी शहीदों के परिवारों के लिए गुहार लगाऊंगी कि जिस तरह हमें अपने हक के लिए भटकना पड़ा, किसी दुसरे के साथ ऐसा नहीं हो। 

गौरतलब है कि प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद जैसे ही शहीद के परिजनों ने दिल्ली की ओर रुख किया और प्रधानमंत्री से मिलने की बात कही, उसके बाद सरकारी मशीनरी तुरंत हरकत में आई। विधायक पवन सैनी ने बताया कि जो और भी मांगे है शहीद के परिवार के सदस्यों की, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इसके आलावा डी.सी. सुमेधा कटारिया ने बताया कि जैसे ही प्रदेश सरकार से पैसे आए, आज उनके परिवार के सदस्यों को दे दिए गए है।