मानेसर लैंड डील: अाज होगी विशेष सीबीआई कोर्ट में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की पेशी

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 08:52 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): मानेसर जमीन अधिग्रहण घोटाले मामले में अाज मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पेशी पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में होगी। कोर्ट में हुड्डा सहित सभी 34 आरोपी भी पेश होंगे। वहीं पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने बचाव पक्ष को चार्जशीट से जुड़े और डॉक्युमेंट्स सौंपे थे, बाकि डाक्यूमेंट्स कल की सुनवाई तक देने के लिए कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिए थे।

PunjabKesari, bhupinder singh hudda, manesar land deal scam

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी। अब इस मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज कपिल राठी की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिसमें हुडडा के अलावा एम एल तायल, छतर सिंह , एस एस ढिल्लों , पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्ज शीट में नाम आया है। मामले में आज भी सीबीआई ने बचाव पक्ष को बाकि के डाक्यूमेंट्स नहीं दिए।

PunjabKesari, bhupinder singh hudda, manesar land deal scam


मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआइ ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था। ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया और सीबीआइ की एफआइआर के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। जिसके बाद से कांग्रेस लगातार इस कार्रवाई को सियासी रंजिश का नाम दे रही है।

यह भी पढ़ें: जमीन अधिग्रहण मामले में हुड्डा व वाड्रा के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में आरोप है कि अगस्‍त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुडग़ांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है।

PunjabKesari, bhupinder singh hudda, manesar land deal scam

क्या है मानेसर लैंड डील घोटाला, जिसने बढ़ा दी पूर्व सीएम हुड्डा की मुश्किलें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static