बाढ़ के कारण अंबाला होकर निकलने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, देखिए लिस्ट

8/19/2019 7:28:53 PM

अंबाला (अमन कपूर): उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं बारिश के कारण नदियों में बढ़े जलस्तर को देखते सड़क यातायात के साथ रेल यातायात भी प्रभावित हो चुका है। नदियों में बढ़े जलस्तर को देखते हुए उत्तर रेलवे ने हरियाणा जिले अंबाला से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कई आश्ंिाक रूप से रद्द कर दी गई हैं। 

बता दें कि अंबाला में मारकंडा और टांगरी जैसी छोटी नदियों का जलस्तर बारिश के कारण एक दम से बढ़ गया है। जिस कारण ऊंचाई कम होने के कारण कुछ रेलवे पुलों तक नदियों को पानी पहुंच रहा है, जिस कारण रात को ही उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने अंबाला से सहारनपुर वाले रूट को कैंसिल कर दिया, वहीं इस रूट पर जाने वाली ट्रेनों को पानीपत-दिल्ली के रास्ते भेजा गया।

रेलवे अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसा, बारिश के चलते नदियों में उफान आने पर अंबाला-सहारनपुर और नंगल डैम रूट बाधित हो गया है। रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की और कईयों के रूट बदल दिए गए हैं। अपर सेक्शन में 16 ट्रेन रद्द की गई हैं। 18 रेलगाडिय़ां आंशिक रूप से की रद्द गई थी। सहारनपुर अप लाइन की 19 गाडिय़ां और डाउन की 12 की रद्द हैं, कुछ गाडिय़ों को डाइवर्ट करके चलाया गया हैं।

देखिए लिस्ट-

1. ट्रेन नं- 12903 मुंबई - अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल JCO 17.08.19
2. ट्रेन नं- 18237 बिलासपुर - अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 17.08.19
3. ट्रेन नं- 13151 कोलकाता- जम्मू एक्सप्रेस जेसीओ 17.08.19
4. ट्रेन नं- 13005 हावड़ा- अमृतसर मेल जेसीओ 17.08.19
5. ट्रेन नं- 12237 बनारस - जम्मू एक्सप्रेस जेसीओ 18.08.19


6. ट्रेन नं- 13307 धनबाद - फिरोजपुर एक्सप्रेस जेसीओ 17.08.19
7. ट्रेन नं- 13049 हावड़ा- अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 17.08.19
8. ट्रेन नं- 12491 बरौनी - जम्मू एक्सप्रेस जेसीओ 18.08.19
9. ट्रेन नं- 12331 हावड़ा- जम्मू एक्सप्रेस जेसीओ 17.08.19
10. ट्रेन नं- 12238 जम्मू - बनारस एक्सप्रेस JCO 18.08.19


11. ट्रेन नं- 12232 चंडीगढ़- लखनऊ एक्सप्रेस जेसीओ 18.08.19
12. ट्रेन नं- 15012 चंडीगढ़- लखनऊ एक्सप्रेस जेसीओ 18.08.19
13. ट्रेन नं- 18238 अमृतसर- बिलासपुर एक्सप्रेस JCO 18.08.19
14. ट्रेन नं- 13050 अमृतसर- हावड़ा एक्सप्रेस JCO 18.08.19
15. ट्रेन नं- 13006 अमृतसर- हावड़ा मेल JCO 18.08.19


16. ट्रेन नं- 13308 फिरोजपुर- धनबाद एक्सप्रेस JCO 18.08.19
17. ट्रेन नं- 15212 अमृतसर- धर्मगंगा एक्सप्रेस JCO 18.08.19
18. ट्रेन नं- 12904 अमृतसर- मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल JCO 18.08.19
19. ट्रेन नं- 15904 चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस JCO 18.08.19

Shivam