शहीद मेजर सतीश दहिया के परिवार को हरियाणा सरकार देगी 50 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 04:36 PM (IST)

रेवाड़ीःजम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के मेयर शहीद सतीश दहिया के परिवार को प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी है। रेवाड़ी के बावल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महेंद्रगढ़ नारनौल में स्थित बनिहाड़ी के रहने वाले शहीद मेजर सतीश दहिया को नमन किया। सीएम ने मेजर के परिवार को 50 लाख रुपए और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। गौरतलब है कि बीती 14 फरवरी को मेजर सतीश दहिया हंदवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ चर रहे ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। आतंकियों की घेराबंदी करने के बाद मुठभेड़ में पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सतीश दहिया 7 साल पहले सेना मेें भर्ती हुए हुए थे और 13 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।

यारों के यार थे शहीद मेजर दहिया
मेजर सतीश दहिया की मिलनसारिता और यारों के यार होने के किस्से उनके दोस्तों व परिचितों में खासी चर्चा का विषय बने रहे। दोस्तों ने बताया कि वे काफी मिलनसार थे और दोस्तों के दुख-सुख में हमेशा भाई की तरह खड़े मिलते थे। कालेज समय के दोस्त मामचंद यादव ने ऐसे ही एक वाक्य की चर्चा करते हुए बताया कि जनवरी माह में उसके बेटे हर्ष को ब्रेन की बीमारी के चलते जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। इसका पता सतीश दहिया को चल गया था। जब जनवरी में छुट्टी में आए तो सीधा बेटे का हाल-चाल जानने के लिए जयपुर पहुंचे और इसके बाद अपने घर बनिहाड़ी। मामचंद ने बताया कि 2 दिन पहले भी बेटे का हाल जानने के लिए दहिया का फोन आया था। उन्होंने बेटे का पूरा ख्याल रखने और कोई भी परेशानी होने पर सीधा फोन लगाने की बात कही थी। कुछ इसी तरह के किस्से बचपन के कई अन्य दोस्तों ने भी बताए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static