ओलंपिक में गोल्ड जीतना मेरा सबसे बड़ा सपना: मैरी कॉम

11/24/2019 5:14:53 PM

सोनीपत (पवन राठी): हरियाणा के जिले सोनीपत में एक निजी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव के मौके पर पहुँची अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मैरीकॉम ने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना मेरा सपना है, इस उम्र में भी बहुत कुछ अचीव करके ओलंपिक में कांस्य पदक को गोल्ड में बदलना मेरा सपना है।



मैरीकॉम ने कहा कि हमारे देश में खिलाडिय़ों के लिए एक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छे उच्च स्तरीय कोच होने की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ''शादी के बाद और बच्चे होने के बाद वापसी करना बहुत बड़ी बात है, मैं सभी महिला खिलाडिय़ों से कहना चाहती हूं कि सभी महिलाएं शादी के बाद वापसी करें और देश का नाम रोशन करें।''



मैरी ने कहा, '' मैंने सभी प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीते हैं मेरे पास छह-छह खिताब हैं जो किसी के पास नहीं है, उसके बावजूद भी मेरे सपने अभी पूरे नहीं हुए हैं क्योंकि ओलंपिक में गोल्ड जितना मेरा सबसे पहला सपना है और इसके लिए मैं तैयारियों में जुटी हुई हूं।''



उन्होंने कहा, ''विजेंद्र सिंह के प्रोफेशनल बॉक्सिंग में लगातार 12वीं जीत पर मैरीकॉम ने कहा कि जब भी भारत में बॉक्सिंग की बात होती है तो विजेंदर सिंह और मैरी कॉम का ही नाम आता है और मैं उनकी जीत से बहुत खुश हूं।''

Shivam