CWG: सोनीपत के पहलवान मौसम खत्री ने जीता सिल्वर मेडल, परिवार में खुशी का माहौल(video)

4/14/2018 10:30:57 AM

सोनीपत(पवन राठी): 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के पहलवान मौसम खत्री ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश अौर देश का नाम रोशन किया है। जिससे उनके परिवार अौर गांव में खुशी का माहौल है। गांव आने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। परिजनों का कहना है कि सेमीफाइनल मैच में मौसम के घुटने में चोट लगी इसलिए वे गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए लेकिन उनका बेटा ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएंगे। 

इससे पहले खत्री ने क्वार्टर फाइनल में साइप्रस के एलेक्सियो कौसलिदिस और सेमीफाइनल में नाइजीरिया के सोसो तमारो को हराया था। उन्होंने 2010 एशियाई खेलों में कांस्य जीता था और 2009 एवं 2011 में दो बार राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप जीत दर्ज की थी। उन्होंने साथ ही पिछले साल जोहानिसबर्ग में हुए राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। मौसम देश के सबसे बड़े एक करोड़ के दंगल को दो बार जीत चुके हैं। 

Nisha Bhardwaj