शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन पर बोले मंत्री विज- सभी सियासी दल निर्वस्त्र हो रहे

11/16/2019 3:13:39 PM

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विवादित बयान देते हुए कांग्रेस और शिव सेना पर निशाना साधा है। उन्होंने महाराष्ट्र में बन रही शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन पर कहा कि वहां सभी सियासी दल निर्वस्त्र हो रहे हैं। वहीं राम मंदिर को लेकर शिव सेना और कांग्रेस की अलग रणनीति पर कहा कि जिन दलों की विचारधारा नही मिलती उनका गठबंधन ज्यादा देर नहीं चलता।

महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना ओर एनसीपी गठबंधन की सरकार बाला साहिब ठाकरे की 17 तारीख की जयंती पर बनाने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार के मोह में कुछ पार्टियां निर्वस्त्र हो गई हैं, कांग्रेस और शिवसेना ने हमेशा एक दूसरे के खिलाफ राजनीति की है हमेशां एक दूसरे की विचारधारा का विरोध किया है।

विज ने उदाहरण देते हुए कहा कि राम मंदिर के बारे शिवसेना कहती है कि मंदिर शिवसैनिकों ने तोड़ा था और हम जाकर बनाएंगे। जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आता है तो कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी कहती है कि "ऐसे लग रहा है कि जैसे पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से फैसला आया है"। गृहमंत्री ने कहा कि विचारधारा में इतनी भिन्नता होने के बावजूद सत्ता के लालच में ये एक दूसरे के नजदीक आ रहे हैं, ओर इन्होंने अपनी अपनी विचारधाराओं का त्याग कर दिया है।

वहीं रॉफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने पर राहुल गांधी द्वारा मामले की जीपीसी से जांच की मांग पर कटाक्ष करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से देश को गुमराह कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट से चेतावनी दिए जाने के बाद उसे समझ नहीं आ रही है। वो झूठ बोलने की फैक्ट्री है, झूठ बना बना करके देश के सामने रखते हैं।

Shivam