शशि थरूर के ट्वीट का मिस वर्ल्ड ने दिया इस अंदाज में जवाब

11/20/2017 5:54:48 PM

नेशनल डेस्क: मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। भाजपा के नोटबंदी नीती पर चुटकी लेने वाले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर को मानुषी ने अपने तरीके से जवाब दिया जिसे काफी पसंद किया गया। दरअसल कांग्रेस सांसद ने मानुषी छिल्लर के सरनेम को करेंसी वाली चिल्लर से जोड़कर ट्वीट किया था कि करेंसी का विमुद्रीकरण गलती थी, भाजपा को ये एहसास होना चाहिए कि भारतीय कैश दुनिया पर राज करता है, यहां तक कि हमारी ‘चिल्लर’ भी मिस वल्र्ड बन गई। इस ट्वीट का काफी विरोध हुआ जिसके चलते थरूर ने अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया। 


मानुषी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि अभी-अभी दुनिया जीतने वाली लड़की इस एक मजाकिया ट्वीट की वजह से अपसेट नहीं होगी। ‘चिल्लर’ पर बोलना एक छोटा सा बदलाव है और भूलों मत ‘छिल्लर’ के साथ ‘चिल’ लिखा था। बता दें कि छिल्लर एक मेडिकल स्टूडेंट हैं। पढ़ाई करते-करते उनका सलैक्शन मिस इंडिया के लिए हुआ। इस कॉन्टेस्ट में उनसे पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों? इसका जवाब देते हुए मानुषी ने कहा कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है।