सवर्ण आरक्षण बिल पर सांसद हुड्डा ने भाजपा की नीति पर उठाए सवाल

1/8/2019 8:43:59 PM

दिल्ली: संसद में आज मोदी सरकार द्वारा आर्थिक तौर पर कमजोर सवर्णों को आरक्षण देने से जुड़ा संविधान संशोधन बिल पारित करने के दौरान हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बिल संबंधित सवाल मोदी सरकार से पूछे हैं। दीपेन्द्र ने कहा हम बिल का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन इससे सरकार की नियत पर सवाल उठता है कि इतना अहम बिल सरकार अंतिम सत्र के अंतिम दिन क्यों लेकर आ रही है, इस बिल को पहले या दूसरे साल में भी लाया जा सकता था? क्योंकि इस सरकार में किसी को भी इस बिल का फायदा मिलने वाला नहीं है।

हुड्डा ने कहा कि संसद में कोई भी बिल लाने से पहले उसकी सूचना दो दिन पहले दी जाती है, लेकिन भाजपा द्वारा अचानक बिल लाया जाना, इनकी नीयत और नीति में खोट का आभास कराता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हुड्डा सरकार सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का 27 सितंबर 2013 में कर चुकी है, यह देश में पहली बार नहीं हो रहा है, तब बीजेपी के लोग इसका विरोध कर रहे थे, इससे हमें इनकी नियत में खोट लग रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कांग्रेस का मेनिफेस्टो लागू कर रही है।

Shivam