सवर्ण आरक्षण पर जुडिशियल स्क्रूटनी पर क्या जवाब देगी मोदी सरकार: सैलजा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 08:32 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद शैलजा कुमारी आज संसद में सवर्ण आरक्षण बिल पर मोदी सरकार को घेरते हुए बोली कि राज्यसभा संसद में बिल को तब लाया गया जब सत्र बिल्कुल खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा कि ये सच्चाई कि आप चुनावों के नजदीक होने के चलते उनके पीछे भाग रहे हैं, क्योंकि जनता आपसे दूर जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बिल को लाकर आप पार्लियामेंट का आदर नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि  सवर्ण आरक्षण बिल पर जुडिशियल स्क्रूटनी आ सकती है, ये मत समझिए कि आज संविधान संशोधन हो गया तो जुडिशियल स्क्रूटनी नहीं आएगी, वो भी आ सकती है, वहां पर मोदी सरकार द्वारा इसका क्या आधार बताया जाएगा? उन्होंने कहा ऐसा करके आप लोगों को गुमराह कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static