सुकमा नक्सली हमले में सोनीपत का लाल शहीद, परिजनों में शोक की लहर

4/25/2017 10:06:51 AM

सोनीपत(पवन राठी):छतीसगढ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में सोनीपत के गांव जैनपुर के रहने वाले नरेश कुमार भी शहीद हो गए। जिसके बाद से ही उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि शहीद नरेश कुमार आर.ए.एफ. में बतौर ए.एस.आई. के पद पर तैनात थे। जो छतीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए।

वे अपने पीछे पत्नी राजवाला अौर तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी का कहना है कि सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए नहीं तो ऐसे ही सारे फौजी शहीद हो जाएंगे। 

वहीं परिजन बलवान ने कहा है कि सरकार को परिवार के तीनों बच्चों के लिए कदम उठाना चाहिए। बेटी की शादी के लिए भी सरकार को मदद करनी चाहिए। वहीं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देनी चाहिए। 

गांव के सरंपच सुनील ने कहा है कि यह फौज पर पहला हमला नहीं है। सरकार को अब सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि कोई और फौजी शहीद न हो। शहीद की याद में गांव में एक स्मृति स्मारक बनाया जाए और सरकार बाहरी हमलों से पहले देश के अंदर के हमले को रोके ताकि सभी फौजी सुरक्षित रह सके।