#METOO पर जयहिंद के बोल: मी ठू-मी ठू करने से नहीं चलेगा काम, घर पहुंचकर जूते लगाओ (VIDEO)

10/13/2018 10:32:10 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): सोशल मिडिया के माध्यम से #METOO मुहिम के माध्यम से बड़े-बड़े लोगों पर योन शोषण के आरोप लग रहे हैं। लेकिन आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद का कहना है कि मी ठू-मी ठू रटने से काम नहीं चलेगा, अगले के घर पहुंचकर 4 जूते लगाएं और कानून का सहारा लेकर अपने आरोपों को अंजाम तक पहुंचाएं। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो किसी पर झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि समाज में महिला और पुरूष दोनों का सम्मान बराबर है। जयहिंद रोहतक स्थित प्रदेश पार्टी कार्यलय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 



जयहिंद ने कहा कि मी ठू मुहिम अच्छी है, लेकिन यह मुहिम सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। आरोप काफी गंभीर लगाए जा रहे हैं। इसलिए आरोप लगाने वाले सड़कों पर उतरे और पुलिस में पहुंचकर अदालत के माध्यम से लगाए गए आरोपों को अंजाम तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा भी नहीं करते हैं तो कम से आरोपी के घर पहुंचकर 4 जूते जरूर लगाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस भी लगाए गए आरोपों पर संज्ञान ले।

Shivam