हरियाणा में कोरोना के 10 हजार के करीब नए मामले मिले, 45 लोगों की मौत, देखें रिपोर्ट

4/21/2021 9:00:34 PM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा में कोरोना का एक के बाद एक बड़ा धमाका हो रहा है। बुधवार को कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 9623 नए केसों के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। जिस तरह से कोरोना रोजाना आगे बढ़ रहा, अब वह दिन भी दूर नहीं लग रहा जब एक दिन में 10 हजार से ऊपर नए केस मिलेंगे। नए केसों के साथ राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार को 45 मौतें कोरोना से हुई, जोकि एक दिन में सबसे अधिक हैं। 

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 381247 पहुंच गया है। केसों में लगातार बढ़ोतरी से बहुत जल्द यह आंकड़ा 4 लाख पार कर जाएगा। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 55422 हो गए हैं, जोकि चिंता बढ़ा रहे हैं। रिकवरी रेट को लेकर भी प्रदेश के लिए अच्छी खबर नहीं है। बढ़ने की बजाए रिकवरी रेट रोजाना अब कम हो रही है। अभी राज्य में रिकवरी रेट कम होकर 84.54 पहुंच गई है।

Content Writer

vinod kumar