FB पर मिले दिल और हो गई अनोखी शादी  (Watch video)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 04:22 PM (IST)

सिवानी: कहते हैं हर किसी के लिए कोई न कोई बना होता है। प्यार करने वालों के लिए धर्म, मज़हब, रंग-रूप या फिर कद-काठी मायने नहीं रखता। उनके लिए अगर कुछ मायने रखता है, तो वो है प्यार का रिश्ता। सच्चे प्यार की एक ऐसी ही कहानी है नीलम और सुशील की जिनका प्यार फेसबुक से शुरू हुआ प्यार परवान चढ गया।PunjabKesari
फेसबुक से शुरु हुआ प्यार
दरअसल सिवानी के सिवानी-तोशाम रोड़ पर रहने वाली मुकबंधिर युवती नीलम का फेसबुक पर तोशाम के गांव गारनपुरा के सुशील से पहले फ्रैंडशिप हो गई। फै्रंडशिप हुए करीब 4 माह का समय बीता था कि दोनो की यह फै्रंडशिप प्यार में बदल गई और दोनो ने फेसबुक के माध्यम से ही विवाह करने के लिए एक दूसरे को राजी कर लिया और दोनो ने इसकी सूचना अपने-अपने परिवारों को दी और साथ 7 जन्मों के रिश्तें बंधने की बात कही। 
PunjabKesari
धर्मशाला में हुई दोनों की शादी
इसी दौरान युवती की मां फूलोदेवी ने इस बारे में सिवानी के आरा यूनियन के प्रधान सतबीर जांगड़ा से बात की। जिस पर सतबीर जांगड़ा ने भी आगे बढते हुए गारनपुरा निवासी दलबीर सिंह से उनके आवास पर जाकर बातचीत की और पूरी बात बताई। मुकबंधिर नीलम और सुशील के इस रिश्ते को सुन कर उनके परिवार के लोग भी इसमें कतई बाधा न बनते हुए और जात बिरादरी के बंधन को तोड़ते हुए दोनो का विवाह रविवार को शहर के विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static