आतंकवादी फंड से बनाई जा रही मस्जिद, एनआईए ने गिरफ्तार किया युवक

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 03:49 PM (IST)

पलवल (दिनेश): पलवल के गांव उटावड़ में आतंकवादी फंड से मरकज नामक मस्जिद बनाई जा रही है। जिसको लेकर गांव उटावड़ के रहने वाले सलमान नामक युवक को भारतीय खुफिया एजेंसी (एनआईए ) की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का मूल निवास स्थान जिला पलवल के मेवाती इलाके का उटावड़ गांव है। उक्त आरोपी मरकज मस्जिद उटावड़ में हर शुक्रवार को आता रहता है।


PunjabKesari

मस्जिद के निर्माण में लगी करोड़ों रुपयों की धनराशि के बारे में एनआईए के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में अन्य दो लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक सलमान को दिल्ली स्थित उसके निवास से अरेस्ट किया गया। सलमान को गांव में बनाई जा रही मस्जिद में लाया गया, जहां मस्जिद में लगाई जा रही धन राशि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि मस्जिद के निर्माण में में विदेश से आया धन खर्च किया गया है, उक्त धन अरब देशों से के जरिये आया था, जो कि सरकार के नियमों का उलंघन है। एनआईए ने सलमान के साथ जिन दो अन्य लोगों को अरेस्ट किया है उनके टेरर फंडिंग के साथ जुड़े होने व एक की पाकिस्तानी नागरिक से भी संलिप्तता बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static