होटल इंडस्ट्री को हो रहा नुकसान, सरकार से की अपील ना लगाए NIGHT CURFEW

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 04:52 PM (IST)

पंजाब में पहले से ही नाईट कर्फयू लग चुका था और अब चंडीगढ़ में भी नाईट कर्फयू लग चुका है । ऐसे में जो सबसे बड़ा नुकसान अगर किसी को हो रहा है तो वह है होटल इंडस्ट्री को। जिनका कहना है कि पिछले पूरे साल लाकडाउन के कारण उन्हें करोड़ों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा। यहां तक होटल के किराया और अन्य मेनटेंनस के चार्ज उन्हें लोगों से उधार लेकर चुकाया था और अब थोड़ी राहत उन्हें मिली थी लेकिन एक बार फिर चंडीगढ़ प्रशासन ने नाईट कर्फयू लगा दिया है जिससे उन्हें एक बार फिर नुकसान झेलना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Recommended News

Related News

static