निकिता हत्याकांड को लेकर बुलाई पंचायत में बवाल, भीड़ ने पत्थरबाजी कर किया हाईवे जाम

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 01:40 PM (IST)

फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर आज बल्लभगढ़ में सर्व समाज की पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन इस दौरान पंचायत की व्यवस्था बिगड़ने से भीड़ बेकाबू हो गई है।हाईवे जाम करने वाले युवाओं ने एक होटल में तोड़फोड़ की थी। यह होटल संप्रदाय विशेष के व्यक्ति का था। इससे संप्रदाय विशेष के लोग भड़क गए।
PunjabKesari
उन्होंने जाम लगा रहे लोगों पर पथराव कर दिया। इस तरह मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। अभी स्थिति काबू में है। पुलिस ने हाईवे किनारे की दुकानों को भी बंद करवा दिया है।
PunjabKesari
युवाओं ने बल्लभगढ़ के पास हाईवे पूरी तरह से जाम कर दिया है और पथराव कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ को काबू करने का प्रयास कर रही है और लाठीचार्ज शुरू कर दिया है। गौर रहे कि  बुलाई गई महापंचायत में फैसला लिया गया है कि इस मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। पंचायत के बाद उग्र भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है। ये लोग निकिता हत्याकांड में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static