अब किसान आंदोलन की शान बढ़ाएंगे अनोखे कूलर, बयां कर रहे किसानों का संघर्ष

3/8/2021 9:21:45 PM

कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का आंदोलन अब 100 दिन पार कर चुका है। कड़ाके की सर्दी और सर्दी में पानी की बौछारें तक झेल चुके किसानों के सामने अब गर्मी का मौसम मुँह बाए खड़ा है। ऐसे में अब किसानों की गर्मी की तैयारी को लेकर भी तरह तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें पंजाब के ज़ीरकपुर से सामने आ रहे हैं। जहाँ इन दिनों सिंघु बॉर्डर के लिए कुछ ख़ास कूलर तैयार किये जा रहे हैं। दरअसल यहाँ तैयार हो रहे कूलरों को किसान आंदोलन के रंग में ढाला जा रहा है और कूलर के चारों तरफ आंदोलन से संबंधित तस्वीरें प्रिंट की जा रही हैं। जो इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रही हैं। वहीं इन कूलरों को बनवाने वाले शख्स का कहना है कि ये कूलर आने वाली पीढ़ियों को आंदोलन की याद दिलवाएंगे।

News Editor

Dishant Kumar