2 नवंबर के बाद बंद हो जाएंगे इतने साल पुराने वाहन, सड़क पर दिखे तो होगी कार्रवाई(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 06:33 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए जिला प्रशासन एक अहम कदम उठाने वाला है। जिला प्रशासन जल्द ही गुरुग्राम से डीजल के 15 साल और पेट्रोल के 10 साल पुराने वाहनों को को बंद करेगा। इसके लिए 2 नवंबर को होने वाली बैठक में कार्रवाई को लेकर योजना भी तैयार की जाएगी। ऐसे में, यदि आपका वाहन निर्धारित समय से ज्यादा का हो गया तो उसे सड़कों पर नहीं उतार सकते।

PunjabKesari

गुरुग्राम जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अब दिल्ली की तरह गुरुग्राम में भी अपनी आयु पूरी चुकी गाड़ियां सड़कों पर नजर नहीं आएंगी। इसके लिए जिला प्रशासन 2 नवंबर को योजना तैयार करने जा रहा है। एनजीटी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कई दफा ये आदेश कर चुका है कि ऐसे वाहनों से प्रदूषण बढ़ रहा है, जिस पर तुरंत प्रभाव से काम किया जाना चाहिए। ऐसे वाहनों को पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए। दिल्ली में पहले ही इस एडवाइजरी पर काम हो रहा है, वहीं अब गुरुग्राम में भी 2 नवंबर से प्रशासन ऐसे वाहनों को बैन करने के लिए योजना बना रहा है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि साइबर सिटी गुरुग्राम दिल्ली के बाद अब पूरी तरह से प्रदूषण की चपेट में है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एनजीटी ने भी सख्त हिदायत दी हुई है कि प्रदूषण को कम करने के लिए कड़े कदम उठाये जाएं। गुरुग्राम में वाहनों के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन से होने वाला प्रदूषण सबसे ज्यादा है। इससे शहर का मिजाज भी बदल रहा है।

PunjabKesari

जिला उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम शहर में सड़कों के किनारे लगे पेड़ों पर पानी के छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, शहर में कंट्रक्शन पर भी रोक लगा दी गई है। गुरुग्राम में 1 नवंबर से 10 नवंबर तक ईंट के भट्टे और कंस्ट्रक्शन पर रोक है। कंस्ट्रक्शन और वाहनों के धुएं से लगातार पीएम 2.5 की मात्रा हवा में बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static