चंडीगढ़ में 7 और पंचकूला में 4 बच्चे ब्लू व्हेल की जद में, पुलिस ने जब्त किए फोन और टैब

9/26/2017 2:47:27 PM

पंचकूला (उमंग श्योराण): ब्लू व्हेल की वजह से पंचकूला के करण ठाकुर की मौत के बाद पुलिस इसे लेकर सतर्क हो गई है। पंचूकला पुलिस कमिश्नर ए एस चावला ने इस बारे में बताया है कि पंचकूला में 4 और चंडीगढ़ में 7 बच्चे ब्लू व्हेल गेम की जद में है और पुलिस ने इसके बारे में सभी बच्चों के परिजनों को जानकारी दे दी है। साथ ही इन सभी बच्चों के मोबाइल फोन और टैब कब्जे में लिए गए हैं। चावला ने बताया कि हरियाणा पुलिस ब्लू व्हेल को लेकर एक एडवाइजरी जारी कर रही है जिसके तहत सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और स्थानीय पार्षद भी लोगों को इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

पुलिस कमिश्नर चावला ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इन बच्चों के पास इस गेम का ये लिंक कहां से आया और इसका सोर्स क्या है। पुलिस के मुताबिक गुरूग्राम साइबर लैब की भी इसमें मदद ली जा रही है। पंचकूला का मामला हरियाणा का ऐसा पहला मामला है जिसमें ब्लू व्हेल की वजह से एक 17 साल के बच्चे की मौत हुई है। करण ठाकुर की नोटबुक से परिजनों को ये मालूम पड़ा था कि वो ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। पुलिस के मुताबिक उसने कुछ और दोस्तों को भी इसका लिंक भेजा था लेकिन उन दोस्तों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। इससे पहले हाईकोर्ट भी ब्लू व्हेल से निपटने की बात सरकार से कह चुका है और पंचकूला के मामले के बाद हरियाणा पुलिस इसे लेकर और ज्यादा सतर्क हो चुकी है।