अब पासपोर्ट के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, पढ़ें पूरी खबर

3/26/2017 11:36:36 AM

करनाल:अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा और न ही भागदौड़ करनी पड़ेगी। जी हां, ये सुविधा अब करनाल शहर के मुख्य डाकघर में ही उपलब्ध होगी। हरियाणा सरकार ने बजट में की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए शनिवार को शहर के प्रधान डाकघर से पासपोर्ट बनाने की सुविधा का शुभारंभ कर दिया। हिसार और फरीदाबाद में भी इस सुविधा का आगाज होने वाला है। 

पहले दिन 25 लोगों के आवेदन हुए स्वीकार
पहले दिन पासपोर्ट बनवाने के लिए 25 लोगों के आवेदन स्वीकार किए गए। यहां प्रतिदिन 50 पासपोर्ट बनाए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संचार क्रांति की वजह से दुनिया एक गांव का रूप ले चुकी है और लोगों का विदेशों में आवागमन भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पासपोर्ट बनवाना लोगों के लिए पहली आवश्यकता है। इसे ही ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा देश के 450 जिलों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलवाए जा रहे हैं।