प्रद्युम्न मर्डर केस: रेयान स्कूल के मालिक पिंटो परिवार को मिली अग्रिम जमानत

9/28/2017 3:37:00 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न मर्डर केस में पिंटो परिवार को पंजाब अौर हरियाणा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। पिंटो बंधुअों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी जिसमें उन्होंने कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी। हाईकोर्ट में आज इस मामले पर सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने पिंटु बंधुअों की मांग को मानकर उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी मानते हुए अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस केस में अगली सुनवाई 7 अक्तूबर को होगी।  

प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद रेयान प्रशासन पर सवाल उठे थे जिसके बाद रेयान के मालिकों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। प्रद्युम्न की हत्या 7 सितंबर को गुरुग्राम के रेयन स्कूल में हुई थी। जिसके बाद स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे थे अौर इस केस की छानबीन का जिम्मा सरकार ने सीबीआई को सौंपा था। अब सीबीआई इस केस की जांच कर रही है।