PM फसल बीमा योजना: हरियाणा के किसानों को नहीं मिला 50 करोड़ का क्लेम

6/10/2017 12:55:38 PM

चंडीगढ़ (सनमीत):प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हरियाणा के लोनी किसानों को अभी तक खरीफ सीजन 2016 की फसलों का इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिल पाया, जबकि अब बीमा एजेंसियां खरीफ 2017 की फसलों का इंश्योरैंस करने की तैयारी कर रही है। 

50 करोड़ का नहीं मिला इंश्योरेंस क्लेम
जानकारी अनुसार किसानों का अभी तक 50 करोड़ रुपए बीमा एजैंसियों के पास पड़ा है। बीमा कंपनियों ने करीब डेढ़ लाख किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें 230 करोड़ रुपए इंश्योरेंस क्लेम देना था। किसानों के पास अभी तक 180 करोड़ रुपए राशि जा चुकी है। अभी भी 50 करोड़ रुपए बकाया है। सूत्रों अनुसार बीमा कंपनियों ने जब फसलों का इंश्योरेंस किया तो फार्मर मैपिंग में गलत डाटा फीड कर दिया। अब यह डाटा मैच नहीं हो रहा। फार्मर मैंपिंग को लेकर अब दोबारा से बीमा कंपनियां किसानों का डाटा व्यक्तिगत तौर पर मैच कर रही है। फार्मर मैंपिंग में किसानों का एकाउंट नंबर और एड्रेस गलत फीड कर दिया गया। दूसरी ओर बैंकों ने अपने कोड बदल दिए, जिस कारण पैसा एकाउंट में नहीं जा रहा। 

6 लाख 96 हजार किसानों से वसूला गया था प्रीमियम 
3 बीमा कंपनियों ने तीन कलस्टरों से 6 लाख 96 हजार किसानों से 121 करोड़ रुपए प्रीमियम वसूला था। राज्य ने 83 करोड़ और केंद्र ने 45 करोड़ रुपए पॉलिसी का शेयर बीमा कंपनियों को दिया था। ऐसे में बीमा कंपनियों को करीब 251 करोड़ रुपए जुटाए थे।