पीएम मोदी ने बल्लभगढ़ में की चुनावी रैली, कहा- विपक्ष तिलमिलाया हुआ है

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 12:27 AM (IST)

फरीदाबाद(ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान बिल्कुल सज चुका है। राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज हरियाणा में प्रचार करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीएम मोदी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को निशाने पर रखा, साथ हरियाणा प्रदेश की काफी तारीफ की, उन्होंने कहा कि वे जब भी हरियाणा आते हैं, तब उनके मन में एक अलग ही भाव उमड़ता है।

LIVE-


मोदी ने कहा, ''हरियाणा के विकास व लोगों में बदलाव लाना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है। पांच वर्ष पहले जब मैं हरियाणा में सरकार बनाने की बात करता था तो हमारे सामने जो विरोधी दल के नेता मेरे मुंह में ऊंगली डाल-डाल कर पूछते थे कि मोदी जी बताओ कि तुम वोट मांगने तो आए हो लेकिन तुम्हारा कैप्टन कौन है'' कहा, ''तब मेरा जवाब होता था हरियाणा की जनता का आशीर्वाद मिल तो हरियाणा को एक मजबूत सक्षम कैप्टन भी मिलेगा।''

मोदी ने खट्टर सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही टीम है जिसने हरियाणा को अग्रणी रखा है, अव्वल रखा है। उन्होंने कहा, ''संयोग देखिए जो कल मुझसे कैप्टन को लेकर सवाल करते थे वे आज अपनी बिखरी टीम को ही समेटने के लिए ही एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वो खुद को जितना समेटने की कोशिश कर रहे हैं, वे रोज उतना ही बिखरते चले जा रहे हैं।''

मोदी ने कश्मीर से हटे अनुच्छेद 370 व 35ए पर बोलते हुए कहा कि इस फैसले से जिनको हितों को चोट लगी है वे सदमे मेें हैं, तिलमिलाए हुए हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, '' अगर इनको 370 व 35ए इतना ही प्यारा लगता है तो मैं इनको चैलेंज करता हूं कि आप हरियाणा के लोगों के बीच में जाओ और बताओ कि अगर आप चुनाव जीत कर आएंगे तो 370 व 35ए लाएंगे।'' मोदी ने विपक्ष से सवाल किया कि क्या ये दावा करने की ताकत है किसी में?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static