केजीपी पर उतरा PM मोदी का हेलीकॉप्टर, डिजिटल आर्ट गैलरी का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 01:07 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट बटन दबाकर कुंडली-गाज़ियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से केजीपी पर सोनीपत की सीमा में जाखौली-पबसरा गांव के पास बनाए हैलीपैड पर उतरे अौर डिजिटल आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अौर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।
PunjabKesari
PM मोदी करेंगे ये शुभ काम
प्रधानमंत्री ने सोनीपत डिजिटल आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री केजीपी निर्माण में बेहतरीन कार्य करने वाले 62 लोगों के साथ सामूहिक चित्र खिंचवाएं। इसके तत्काल बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सीधे उत्तर प्रदेश के खेकड़ा में पहुंचेंगे और वहां विधिवत तौर पर केजीपी का उद्घाटन किया।
PunjabKesari
5763 करोड़ की लागत से 500 दिन में तैयार हुआ KGP 
135 किलोमीटर का हाइवे कुंडली से शुरू होकर बागपत, गाज़ियाबाद अौर पलवल तक जाएगा। केजीपी एक्सप्रेस वे 5763 करोड़ की लागत से सिर्फ 500 दिन में बनकर तैयार हुआ है। 

आज शाम आम जनता के खुलेगा KGP एक्सप्रेस वे 
एक्सप्रेस वे आज शाम 5 बजे से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे हरियाणा-यूपी-दिल्ली-राजस्थान जाने वाले वाहनों को बड़ा फायदा होगा। दिल्ली को जाम अौर पॉल्यूशन से मुक्ति मिलेगी। केजीपी देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे है, जहां वाहन जितना सफर करेंगे उन्हें उतना ही टोल देना होगा। 
PunjabKesari
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मौके पर बारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एनएसजी कमांडो अौर डॉग स्कॉयड भी मौके पर मौजूद हैं।

केजीपी में एक नजर
कुल लंबाई:135 किलोमीटर 
कुल  लागत: 5763 करोड़ 
छोटे-बड़े पुल: 50
रेलवे ओवरब्रिज: 08
इंटरचेंज: 07
फ्वाईओवर: 04
वाहन अंडरपास: 77
पैदल यात्री अंडरपास:152
पुलिया: 116
गेल, आईओसीएल, डीजेबी, आईजीएल के पुल: 14


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static