PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले जाट नेता सोमवीर पर FIR दर्ज

2/21/2017 12:44:44 PM

रोहतक:जसिया में जाट आरक्षण को लेकर चल रहे धरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले युवक सोमवीर पर पुलिस ने देशद्रोह सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसकी पुष्टि एस.पी. ने की है। आपको बता दें कि जाट आरक्षण व अन्य मांगों को लेकर 24 दिन से जसिया में धरना चल रहा है। 19 फरवरी को जाटों द्वारा मनाए गए बलिदान दिवस पर जब यशपाल मलिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 2 मार्च को संसद का घेराव किया जाएगा। उसका नेतृत्व सोमवीर करेगा।
उसी समय वहां बैठे सोमवीर ने यशपाल मलिक के हाथ से माइक छीन कर कहा था कि अगर यशपाल मलिक आदेश करें तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्दन 24 घंटे में काटकर ला देंगे लेकिन आपकी गर्दन नहीं झुकने देंगे। प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर रोहतक सदर पुलिस ने देशद्रोह, लोगों की भावनाओं को भड़काने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस बारे में एस.पी. पंकज नैन ने कहा कि हां केस दर्ज कर लिया गया है। इस केस में पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 153ए व 124ए लगाई है।