प्रद्युम्न हत्याकांड: पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के 2 लोगों को किया गिरफ्तार

9/11/2017 5:11:08 PM

गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 2 के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की मौत मामले में पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत प्रबंधन के दो 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। रेयान ग्रुप के नॉर्दर्न इंडिया हेड फ्रासीस थॉमस और भोंडसी स्कूल की कॉर्डिनेटर जेइस को गिरफ्तार कर सोहना कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। इस दौरान उनको पेश करने जा रहे एसएचओ नरेंद्र यादव ने पत्रकार संजय राघव को घक्का मारा जिस कारण उनका चश्मा टूटा गया। 

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, सीबीआई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा सरकार एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके जवाब दाखिल करने को कहा। न्यायालय ने इन सभी को जवाब के लिए तीन सप्ताह का वक्त दिया है।