प्रद्युमन हत्याकांड में पुलिस ने की सबूतों से छेड़छाड़: CBI सूत्र

11/12/2017 10:19:12 PM

गुरूग्राम: गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशल स्कूल में  कक्षा दो में पढने वाले छात्र प्रद्युमन की हत्या के जांच कर रही सीबीआई टीम ने पहले तो हरियाणा पुलिस की थ्योरी को बदल दिया। अब हाल ही में सीबीआई सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा पुलिस पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच कर रही सीबीआई की कार्रवाई के आधार पर हरियाणा पुलिस भी कठघरे में लाई जा सकती है। यही नहीं पुलिस पर लगाए जा रहे लापरवाही के आरोप की भी पुष्टि हो सकती है।

बता दें कि, 8 सितंबर को प्रद्युमन की हत्या के नौ दिन बाद भी स्कूल खोला गया था, जिसपर प्रद्वुमन के पिता ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि स्कूल खोले जाने पर सबूतों से छेड़छाड़ की जा सकती है, जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं होती तब तक स्कूल न खोला जाए।

कुछ यूं थी हरियाणा पुलिस की थ्योरी
पहले हरियाणा पुलिस मामले की जांच करते हुए कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार करती है। और एक ही एंगल से जांच करते हुए सारे सबूत कंडक्टर अशोक के खिलाफ इकट्ठे करती है। उसके बाद कथित तौर पर अशोक को प्रताडित करते हुए उससे गुनाह कबूल करवा लेती है।

(यह भी पढें- प्रद्युमन हत्याकांड: मामले की जांच कर चुकी पुलिस टीम से हो सकती है पूछताछ)

सीबीआई ने कुछ यूं बदली थी थ्योरी
हैरानी जनक तथ्य यह है​ कि हरियाणा पुलिस ने जिन सबूतों के आधार पर अशोक को आरोपी साबित किया था उन्हीं सबूतों के आधार पर सीबीआई ने उसी स्कूल के 11वीं के छात्र को आरोपी साबित किया है। इसी बीच सीबीआई ने पुलिस पर सवाल उठाया था कि पुलिसन वह घटनाओं की छानबीन की जिन घटनाओं की जांच अहम जरूरी थी?

इस मामले में जांच कर रही सीबीआई के पहले खुलासे से हरियाणा पुलिस सहित सरकार सकते में आ गई है, वहीं सीबीआई द्वारा किए जा रहे ठोस दावों से हरियाणा पुलिस का भी गला कसता जा रहा है।


प्रद्युमन हत्याकांड से सम्बंधित हर खबर के लिए नीचे पढें:-

प्रद्युम्न मर्डर: आरोपी छात्र को लेकर क्लासमेट्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे

प्रद्युमन हत्याकांड: पुलिस कमिश्नर ने कहा- हमसे हुई चूक(Watch Video)

प्रद्युम्न मर्डर केस: फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में रहेगा आरोपी, मीडिया को रखा दूर(Video)

प्रद्युमन हत्याकांड: 22 नवंबर को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा आरोपी छात्र

प्रद्युमन हत्याकांड: आरोपी कंडक्टर अशोक को सीबीआई की क्लीन चिट

प्रद्युम्न मर्डर केस में नया खुलासा, एक अौर छात्र की हो सकती है गिरफ्तारी

प्रद्युम्न मर्डर केस: पिता के सामने आरोपी छात्र ने अपराध कबूला

प्रद्युम्न हत्याकांड:CBI आज फिर दोहराएगी मर्डर सीन, आरोपी छात्र को लेकर जाएगी स्‍कूल