प्रद्युम्न के पिता की मांग- फांसी पर लटकाया जाए आरोपी

11/8/2017 8:10:10 PM

गुरुग्राम(ब्यूरो): गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल प्रद्युम्न नाम के छात्र की हत्या के मामले में ठीक एक महीने बाद नया मोड़ आया है। मंगलवार देर रात सीबीआई ने स्कूल के ही एक 11वीं कक्षा के छात्र को पकडऩे के बाद खुलासा किया कि इसी छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की है। वहीं प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने इस खुलासे पर कहा कि हमें पहले से ही शक था कि इस मामले में कोई गहरी साजिश है जिसमें पिंटो फैमिली भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी को एडल्ट की तरह ट्रीट किया जाए और उसे फांसी पर लटकाना चाहिए। 

स्कूल की होनी चाहिए जांच
प्रद्युम्न के पिता ने स्कूल प्रशासन को भी रेयान की हत्या के लिए बराबर का जिम्मेदार बताते हुए उनकी भूमिका की गहराई से जांच की मांग की है। उन्होंने मीडिया से कहा कि इस छात्र की गिरफ्तारी के साथ ही यह साबित हो गया कि पुलिस की जांच को लेकर हमारा संदेह सही था। पता लगाया जाए कि अशोक को किसने खड़ा किया, सबूत क्यों और कैसे मिटाए गए। गौरतलब है कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशल स्कूल के टॉइलट में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्दुम्न का शव पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस पर उठे सवालों और मामले के तूल पकडऩे पर हरियाणा सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।