प्रद्युम्न मर्डर केस: फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में रहेगा आरोपी, मीडिया को रखा दूर(Video)

11/12/2017 12:55:40 PM

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): बहुचर्चित प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में आरोपी छात्र को तीन दिन की रिंमाड के बाद बीती शाम फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में लाया गया है। आरोपी को भारी सुरक्षा के बीच पुलिस की दो गाड़ियां यहां लेकर आई। आरोपी को इसी बाल बाल सुरक्षा गृह में रखा जाएगा। करीब 70 जुवेनाइल आरोपी पहले से ही इस बाल सुधार गृह में मौजूद हैं। मीडिया ने जब आरोपी से कुछ पूछना चाहा तो पुलिस उसे बिना बात किए अंदर ले गई। 

उल्लेखनीय है कि रिमांड के बाद 11वीं के आरोपी छात्र को शनिवार को सीबीआई ने गुरुग्राम में जस्टिस जुवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया। कोर्ट पेश करने से पहले आरोपी छात्र को रेयान स्कूल भोंडसी ले गई जहां जहा क्राइम सीन को दोहराया गया। सीबीआई ने करीब 4 बजे आरोपी छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया। इस दौरान सीबीआई ने न तो आरोपी की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की और ना ही रिमांड के दौरान मिले सबूतों की चर्चा की। सीबीआई ने एक एप्लिकेशन देकर आरोपी को बाल सुधार गृह में भेजने की मांग की। सीबीआई के आवेदन को स्वीकार करते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 22 नवम्बर तक आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह में रखने के आदेश दिए। इसके बाद 22 नवंबर को दोबारा छात्र को जुवेनाईल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।