प्रद्युम्न हत्याकांडः CBI ने कोर्ट को दिखाई CCTV फुटेज, मिला अहम सुराग

11/16/2017 4:39:27 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): प्रद्युम्न मर्डर केस के आरोपी कंडक्टर अशोक को आज कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने कंडक्टर अशोक की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले पर कोर्ट 20 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि उसने किस आधार पर अशोक को गिरफ्तार किया था। जिस पर जांच एंजेसी द्वारा कोई जबाव न देने पर कोर्ट ने 2 बजे का समय दिया था। जिसके जवाब में  सीबीआई ने प्रद्युम्न मर्डर की सीसीटीवी फुटेज दिखाई। जिसमें कंडक्टर अशोक हत्या के समय टॉयलेट में ही मौजूद पाया गया।

उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर के प्रद्युमन की हत्या मामले में पुलिस ने कंडक्टर की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी का गठन किया था, जिसमें दो डीसीपी और तीन एसीपी शामिल किए गए थे। इन सभी ने प्रद्युमन का हत्यारोपी कंडक्टर को ही माना था। वहीं प्रद्युमन के माता-पिता इस फैसले संतुष्ट नहीं थे जिसके कारण उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। सीबीआई ने अपनी जांच के बाद प्रद्युम्न की हत्या के लिए रेयान स्कूल के ही 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है।