प्रद्युम्न मर्डर केस: कोर्ट ने बढ़ाई आरोपी छात्र की कस्टडी, 6 दिसंबर तक बाल सुधार गृह भेजा

11/22/2017 1:33:46 PM

गुरुग्राम(राशि मनचंदा): सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए प्रद्युम्न मर्डर केस के 11वीं क्लास के छात्र की आज कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने नाबालिग आरोपी की कस्टडी को बढ़ाते हुए 6 दिसंबर तक फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में भेज दिया है। हालांकि पहले से ही आरोपी छात्र फरीदाबाद के सुधार गृह में रह रहा है। वहीं इस केस को जुवेनाइल कोर्ट में या सेशन कोर्ट में चलाया जाए इस पर 29 नवम्बर को बहस होगी। इसके साथ ही 29 नवंबर को फिंगर प्रिंट के लिए भी बहस की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि  8 सितंबर के प्रद्युमन की हत्या मामले में पुलिस ने कंडक्टर की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी का गठन किया था, जिसमें दो डीसीपी और तीन एसीपी शामिल किए गए थे। इन सभी ने प्रद्युमन का हत्यारोपी कंडक्टर को ही माना था। वहीं प्रद्युमन के माता-पिता इस फैसले से संतुष्ट नहीं थे जिसके कारण उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। सीबीआई ने अपनी जांच के बाद प्रद्युम्न की हत्या के लिए रेयान स्कूल के ही 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी छात्र ने कबूल किया था कि उसने ही प्रद्युम्न की हत्या की थी। आरोपी छात्र को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में रखा गया है।