प्रद्युम्न मर्डर: कंडक्टर अशोक को अदालत से मिली जमानत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 03:11 PM (IST)

गुुरुग्राम(ब्यूरो): प्रद्युम्न मर्डर केस की शुरुआती पुलिस जांच में मुख्य आरोपी बनाए गए बस कंडक्टर अशोक को अदालत से जमानत से मिल गई है। अशोक को यह जमानत 50 हजार के मुचलके पर मिली है। बीते दिन एडिशनल सेशन जज रजनी यादव ने मामले की सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।  

गौरतलब है कि 8 सितंबर को हुए इस जघन्य हत्याकांड में हरियाणा पुलिस ने कंडक्टर को आरोपी बनाया था लेकिन परिवार की सीबीआई जांच की मांग के बाद केस सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने अपनी जांच के बाद प्रद्युम्न की हत्या के लिए रेयान स्कूल के ही 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया। जिसके बाद अशोक के वकील ने उसकी जमानत याचिका दायर की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static