आरुषि केस जैसी मिस्ट्री न बन जाए प्रद्युमन हत्याकांड!

11/9/2017 11:04:13 AM

नई दिल्ली: सीबीआई का दावा है कि प्रद्युमन की हत्या 11वीं के छात्र ने इसलिए की ताकि स्कूल में पैरेंट-टीचर मीटिंग और परीक्षा नहीं हो। लेकिन, जब सीबीआई से पूछा गया कि क्या केवल इसी कारण छात्र हत्या की योजना बनाकर स्कूल पहुंचा था? तो इस पर साफ-साफ कुछ नहीं बताया गया। आरुषि केस की तरह ही प्रद्युमन केस में भी सीबीआई के पास न तो हत्या का कारण है और न ही ठोस सबूत। है तो बस एक थ्योरी जो पुलिस से अलग है। देश की सर्वोत्तम जांच एजेंसी ने कहा है कि 11वीं कक्षा के छात्र को कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने जल्दबाजी में आरुषि केस में केवल कॉल डिटेल और नारको टेस्ट के आधार पर नोएडा पुलिस की थ्योरी को बदलते हुए तीन नौकरों को आरुषि का कातिल करार दे दिया था। यह हत्याकांड आज तक मिस्ट्री ही बना हुआ है।

गुरुग्राम पुलिस की थ्योरी
बस कंडक्टर अशोक कुमार ने की प्रद्युमन ठाकुर की हत्या।
अशोक ने बस के टूल बॉक्स में रखे चाकू से किए थे वार।
 प्रद्युमन ठाकुर ने बस कंडक्टर को टॉयलेट में गलत काम करते देख लिया था।
 बस कंडक्टर ने प्रद्युमन के यौन शोषण की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं रहा।

आरुषि मामले में भी सीबीआई ने किया था ऐसा
सीबीआई ने जल्दबाजी में कॉल डिटेल पर कृष्ण समेत तीन नौकरों को किया था गिरफ्तार ।
लेकिन, कोर्ट में नहीं थे सबूत जिसके कारण तीनों आरोपी छूट गए थे।
आरुषि केस में भी प्रद्युमन की तर्ज पर एक जांच को झूठा बता नया आरोपी बनाया गया।
आरुषि केस में कोई गवाह नहीं था इसलिए एजेंसी ने अपनी कहानी बनाई, प्रद्युमन केस में भी सीबीआई ने वही किया।

सीबीआई की थ्योरी 
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 11वीं के छात्र ने की प्रद्युमन की हत्या।
आरोपी छात्र ने एक दिन पहले बाजार से खरीदे चाकू से की हत्या।
 आरोपी छात्र स्कूल में छुट्टी कराकर परीक्षा और पीटीएम टालना चाहता था।
छात्र ने प्रद्युमन का यौन शोषण नहीं किया था।
उसके पास मोबाइल फोन था।
उसने हत्या के बाद स्कूल के वाशरुम में अपनी शर्ट बदली।

अब सीबीआई को जो साबित करना होगा 
आरोपी छात्र के खिलाफ गवाह खड़ा करना होगा
जो चाकू बरामद किया गया उस पर मौजूद और छात्र के फिंगर प्रिंट का मिलान 
छात्र के पास उस दिन मोबाइल था, यह प्रमाणित करना होगा
 बताना होगा कि जब छात्र ने हत्या की तो उसके कपड़ों पर आखिर खून क्यों नहीं लगा
 आरोपी छात्र द्वारा किए गए कत्ल के बारे में स्कूल में किसी को कोई जानकारी क्यों नहीं हुई

सीबीआई  जिन बिदुओं पर साफ-साफ नहीं बोल पाई
 पुलिस और स्कूल प्रशासन के दावे के मुताबिक छात्रों के पास मोबाइल नहीं होता
आरोपी छात्र ने वाशरूम में शर्ट बदली तो खून से सनी शर्ट कहां गई? 
 जिस हथियार से उसने हत्या की उसने उसे पहले से अपने पास रखा था? 
 उस छात्र की प्रद्युमन से कोई रंजिश थी?
 वाशरूम के बाहर नहीं बल्कि 11वीं क्लास के पास लगे सीसीटीवी के मुताबिक छात्र सुबह 8:12 मिनट पर निकला तो उसने कैसे प्रद्युमन की हत्या की, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी हत्या 8 बजे के करीब हो गई थी।

चुप है एजेंसी
सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सारे सवालों के जबाव कोर्ट में दिए जाएंगे। सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि वैज्ञानिक सबूतों, फोरेंसिक विश्लेषण, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की विस्तार से जांच के बाद ही सीबीआई ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है। सीबीआई निदेशक ने अलग-अलग टीमों को इस बात के निर्देश दिए थे कि एक निश्चित समय में जांच करके सही परिणाम यथाशीघ्र दिया जाए।