पिंटो परिवार की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे प्रद्युम्न के पिता

11/25/2017 5:33:44 PM

गुरुग्राम(ब्यूरो): प्रद्युम्न मर्डर केस में पिंटो परिवार को जमानत मिलने के बाद असंतुष्ट प्रद्युम्न परिवार पंजाब और हरियाणा होईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा। कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर फिर से पिंटो फैमिली को बेल न देने की बात अदालत के सामने रखेंगे। दरअसल हाइकोर्ट ने रेयान स्कूल के संस्थापक ऑगस्टाई पिंटो, ग्रेसी पिंटो और रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत को मंजूर कर लिया था।

उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर को भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या गला रेतकर कर दी गई थी। इसमें स्कूल प्रबंधन को सुरक्षा की अनदेखी के मामले में दोषी मानते हुए स्कूल के दो शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। गुरुग्राम पुलिस भी पिंटो परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करना चाहती थी। इसमें रेयान इंटरनेशनल समूह के सीईओ रायन पिंटो और उनके अभिभावकों, संस्थापक अध्यक्ष अगस्टाइन पिंटो एवं प्रबंध निदेशक ग्रेस पिंटो की गिरफ्तारी शामिल थी लेकिन इन तीनों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने फैसला लेते हुए पिंटो परिवर को जमानत दे दी थी।