प्रद्युम्न हत्याकांड: रेयान स्कूल की लापरवाही का Video आया सामने

9/12/2017 8:01:43 PM

नई दिल्ली: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढऩे वाले 7 साल के प्रद्युम्न का शव बाथरूम में मिला था।  इसके बाद लगातार जारी प्रदर्शनों के बीच मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल के अंदर कई खामियों को बताया जिससे पता चलता है कि स्कूल में एक-दो नहीं बल्कि कई स्तरों पर लापरवाही बरती जा रही थी। वहीं फरीदाबाद में रयान इंटरनेशनल स्कूल की एक और लापरवाही सामने आई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को जब अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल में छोडऩे के बाद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो वह हैरान रह गए। जब वह स्कूल परिसर के अंदर गए तो उन्हें एक  सफाई कर्मचारी नशे की हालत में मिला। वह कर्मचारी इस कदर नशे की हालत में था कि वह ठीक से जवाब भी नहीं दे पा रहा था उसके पास कोई पहचान पत्र भी नहीं था। नाराज परिजनों ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल में हंगामा कर दिया और स्कूल के अंदर ही धरने पर बैठ गये। परिजनों का कहना है कि अगर गुरूग्राम की तर्ज पर कोई वारदात फरीदाबाद में घटित हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। अभिभावकों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उस सफाईकर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।