प्रद्युम्न मर्डर केस: आज खुल सकता है हत्या का राज

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 12:04 PM (IST)

गुरुग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच कर रही एस.आई.टी. की नजर फॉरैंसिक जांच रिपोर्ट पर टिकी है। सोमवार को फॉरैंसिक रिपोर्ट आने की पूरी उम्मीद है। हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान कर दिया है कि अब इस मामले की जांच सी.बी.आई. करेगी लेकिन एस.आई.टी. अपनी जांच को अपग्रेड करने के लिए इसका इंतजार कर रही है। इस रिपोर्ट से हत्या के सुराग और राज खुलने की संभावना है। इससे जांच में नया मोड़ आ सकता है। एस.आई.टी. को उम्मीद है कि इससे जांच को सही दिशा मिलेगी। 

गौरतलब है कि 8 सितंबर को स्कूल के टॉयलेट में 7 साल के प्रद्युम्न की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में बस कंडक्टर अशोक कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अशोक कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था लेकिन अब कंडक्टर अपने बयान से पलट रहा है। उसका कहना है कि उसे टॉर्चर कर बयान दिलाया गया है। वहीं दूसरी अौर इस केस की जांच सी.बी.आई. को सौंप दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static