चैत्र नवरात्रों के साथ ही बढ़ने लगे फलों के दाम, सेब पहुंचा 150/KG तो अमरूद हुए 100

4/18/2021 9:36:47 PM

चैत्र नवरात्र शुरू होते ही फलों के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। अंबाला में चैत्र नवरात्रि शुरू होने के बाद से ही फल के दाम भी बढ़ने लगे हैं ! कुछ दिन पहले 80 रुपये किलो बिकने वाला सेब 140 रुपये से डेड सो रुपए पहुंच गया है,.. इसके अलावा केले के दाम भी बढ़ गए हैं पहले केला 40-50 रुपये दर्जन बिक रहा था लेकिन अब 70 रुपये दर्जन बिक रहा है,.. इसी के साथ ही 60 रुपये किलो बिकने वाला अनार अब 140 रुपये किलो पहुंच गया है वहीं अमरूद  और संतरे के दाम भी 100 से 120 किलो पहुंच गए हैं,

वही फल महंगे होने से लोगों पर बोझ बढ़ रहा है,.. वही फल खरीदने आए सब्जी मंडी में लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि नवरात्रों के चलते मंडी में फलों के दाम में एकदम उछाल आया है और इससे आम आदमी की जेब पर बहुत फर्क पड़ा है क्योंकि लोगों ने नवरात्रों के व्रत रखे हुए है और उसमें वह खाली फल का ही सेवन कर सकते हैं इसीलिए मार्केट में डिमांड बढ़ने से भी फलों की कीमत में तेजी से उछाला आया है !

News Editor

Dishant Kumar