कृषि कानूनों का विरोध जारी, हरियाणा में किसानों का हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

4/5/2021 8:09:47 PM

कृषि कानूनों के खिलाफ 130 दिन से किसान धरने पर है। किसान 3 कृषि कानूनों की वापसी चाहते हैं लेकिन बातचीत के कई दौरों के बाद भी मसला हल नहीं हुआ। वहीँ FCI को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने अंबाला कैंट में प्रदर्शन किया और मांग रखी कि FCI को फसल खरीद से बाहर न किया जाए और FCI को खत्म न किया जाये। अब फसल खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन किसान भ्रम में है कि खरीद अच्छे से होगी या नहीं।  किसान नेताओं ने आज मिडिया से बातचीत में कहा उन्हें फसल खरीद में दिक्क्त नहीं आनी चाहिए। उन्हें गेट पास ,मैसेज सिस्टम , बारदाना, नमी 14 से घटाकर 12 करने को लेकर दिक्क्त है जिसे सरकार दुरुस्त करने का काम करे। 

 

News Editor

Rahul Rana