CA की नौकरी छोड़ युवतियों ने अपनाई खेती, कमाती हैं करोड़ों रुपए

3/20/2017 3:20:50 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी):आमतौर पर अधिक पढ़ने लिखने के बाद भी युवा सरकारी व गैर सरकारी नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं। लेकिन यहां सूरजकुण्ड में चल रहे 3 दिवसीय कृषि सम्मेलन में इसका अपवाद देखने को मिला। 

खेती के व्यवसाय से जुड़ी हैं शिक्षित युवतियां 
दरअसल सी.ए. और एम.बी.ए. जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त 2 युवतियां न केवल खेती के व्यवसाय से जुड़ी हैं, बल्कि करोड़ों कमा भी रही हैं। हरियाणा के जिले झज्जर और बाहदुरगढ़ से आई दोनों शिक्षित युवतियां फूलों की खेती कर रही हैं, जिनकी टर्नओवर कई करोड़ रुपए की है। उन्होंने युवाओं को संदेशा देते हुए कहा कि वे अपने परिजनों को खेती की नई तकनीक व सरकारी सहायता के बारे में बताएं। साथ स्वयं भी खेती के नई विधि को अपनाकर अपना जीवन सुखमय बनाएं। उन्होंने कहा कि नई-नई तकनीक और बाजार की मांग को देखते हुए युवाओं को इस ओर अग्रसर होना चाहिए, क्योंकि सरकारी सहायता के अलावा इसका बाजार बहुत बड़ा है।