राफेल की दूसरी खेप भी अंबाला एयरबेस आएगी, आसमान में और ताकतवर होगा हिंदुस्तान

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 12:35 PM (IST)

डेस्क: चीन के साथ जारी तनाव के बीच इंडियन एयर फोर्स को जल्द ही राफेल विमानों की दूसरी खेप मिलने वाली है। 3-4 विमान नवंबर के पहले हफ्ते में हरियाणा के अंबाला में स्थित एयरबेस में पहुंच सकते हैं। बता दें कि 5 राफेल विमानों की पहली खेप 29 जुलाई को भारत आई थी, जिन्हें 10 सितंबर को औपचारिक तौर पर एयरफोर्स में शामिल किया गया था।

PunjabKesari, haryana

अंबाला एयरबेस में रफाल विमानों का पूरा ढांचा तैयार हो चुका है। विमानों की सबसे पहले गठित की गई 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कुछ पायलट अभी भी फ्रांस में हैं, जिनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। राफेल भारत की वायु शक्ति की क्षमता को ऐसे समय में बढ़ा रहा है, जब देश पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद में उलझा हुआ है।

 PunjabKesari, haryana

बता दें कि भारतीय वायु सेना के लिए तुरूप का इक्का माने जाने वाले पांच राफेल विमानों की पहली खेप 27 जुलाई को ही भारत आई थी। वायु सेना ने 59 हजार करोड़ रुपये की लागत से फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद का सौदा किया है। अब तीने से चार और राफेल विमानों की अगली खेप अगले माह के पहले सप्ताह पहुंच सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static