बढ़ रही राम रहीम की मुश्किलें, पंचकूला हिंसा मामले में होगी पूछताछ

10/5/2017 4:37:04 PM

चंडीगढ़ ( चंद्रशेखर धरणी): 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा मामले में वांटेड हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब बलात्कार के आरोप में 20 साल के सजायाफ्ता गुरमीत से पूछताछ करेगी। पंचकूला थाना 5 में हिंसा के कई आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गुरमीत के खिलाफ भी कई मामलों में कार्रवाई पैंडिंग है। 

पंचकूला पुलिस कमिश्नर ए.एस. चावला ने कहा कि हिंसा मामले में हर आरोपी से पूछताछ होगी। उन्होंने पुष्टि की कि गुरमीत से भी पूछताछ होगी। इसके अलावा हनीप्रीत को छिपाने में मददगार रहे लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं, पुलिस से 38 दिन तक लुका-छिपी करने वाली हनीप्रीत 2 अक्तूबर की रात मीडिया के 2 लोगों को प्रायोजित ढंग से इंटरव्यू देती है और 3 अक्तूबर को 3 बजे जीरकपुर-पटियाला रोड पर उसकी गिरफ्तार दिखाई जाती है। यह सारा खेल आम लोगों व कानून के जानकारों के गले फिलहाल नहीं उतर रहा। उधर, जिस इनोवा में हनीप्रीत पकड़ी गई, उसका चालक कहां है, इस पर पुलिस खामोश है।