राम रहीम को थी भगाने की कोशिश!

8/27/2017 12:25:10 PM

पंचकूला(चंदन): साध्वी यौन प्रकरण में फैसले के दिन सी.बी.आई. अदालत में पेशी पर लाए जाने के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की सुरक्षा में लगे 5 पुलिस मुलाजिमों व 2 निजी गार्डों समेत 7 ने राम रहीम को भगाने की कोशिश की। आई.जी. ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो डेरा मुखी के गार्ड ने आई.जी. पर पिस्टल तानकर साइड में होने को कहा। आई.जी. पर पिस्टल तनी देखकर आर्मी जवानों ने सातों सिक्योरिटी गार्ड्स को घेर लिया और उन पर बंदूकें तान दीं। इसके बाद आर्मी ने सातों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और डेरा मुखी राम रहीम को अपने कब्जे में लेकर चंडीमंदिर चली गई।

सैक्टर-5 थाना पुलिस ने सब-इंस्पैक्टर रामभगत की शिकायत पर डेरा मुखी के सिक्योरिटी गार्ड्स एस.आई. कृष्ण दास, हैड कांस्टेबल विजय कुमार, हैड कांस्टेबल अजय, ई.एस. रामबीर, कांस्टेबल बलवान, प्राइवेट गार्ड प्रीतम व सुखबीर के खिलाफ देशद्रोह समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सिक्योरिटी गार्ड के हथियार भी लिए कब्जे में : सूत्रों के अनुसार डेरा मुखी को दोषी ठहराने के बाद उन्हें अपने साथ जबरदस्ती ले जाने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स पर जब आर्मी के जवानों ने बंदूकें तान दीं और पुलिस के हवाले कर दिया तो उसके बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी की चैकिंग की। गाड़ी और उनके पास से पुलिस ने 3 स्टेनगन और एक पिस्टल बरामद की।