पंचकूला पहुंचे रामनाथ कोविंद, विधायकों अौर सांसदों से करेंगे वोट की अपील

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 02:34 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण):पंजाब एवं हरियाणा के विधायकों और सांसदों से वोट की अपील करने NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद पंचकूला पहुंचे। पंचकूला के होटल रेड बिशप में उनकी बैठक चल रही है जहां वे विधायकों अौर सांसदों से वोट की अपील करेंगे। रामनाथ कोविंद के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉक्टर अनिल जैन भी बैठक में मौजूद हैं। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दलों में एक शिरोमणि अकाली दल के नेता परकाश सिंह बादल और शिअद प्रधान सुखबीर बादल भी मौजूद थे। हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने पंचकूला पहुंचने पर रामनाथ का स्वागत किया। 
PunjabKesari
होटल रेड बिशप में चल रही बैठक में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, कृषि मंत्री ओ पी धनखड़, राज्यमंत्री कर्ण देव कंबोज, हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुज्जर, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सांसद रतन लाल कटारिया और सांसद राजकुमार सैनी भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद को एनडीए ने अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। कोविंद को टक्कर देने के लिए यूपीए ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को मैदान में उतारा है। रामनाथ कोविंद अपने पक्ष में वोटों की गिनती बढ़ाने के लिए आज हरियाणा पहुंचे हैं जहां विधायकों और सांसदों को वोट करने की अपील की जा रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static