सतलोक आश्रम प्रकरण: राम रहीम के बाद आज रामपाल पर होगा बड़ा फैसला

8/29/2017 9:11:32 AM

हिसार:यौन शोषण मामले में पंचकूला की सी.बी.आई. की विशेष अदालत के जज ने जहां रोहतक की सुनारियां जेल में डेरा मुखी को सजा सुनाई। अब सभी को सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल पर हिसार की अदालत में चले रहे 2 केसों में फैसले का इंतजार है। यह फैसला आज सुनाया जाना है। फैसला वर्ष 2014 में दर्ज अभियोग नम्बर 426 और 427 में आना है। अभियोग नम्बर 426 में धारा 323, 353, 186, 426 के तहत और अभियोग नम्बर 427 में धारा 147, 149, 188, 342 के तहत केस दर्ज है। इन दोनों केसों में रामपाल के अलावा प्रीतम सिंह, राजेन्द्र, रामफल, विरेन्द्र, पुरुषोत्तम, बलजीत, रामकुमार ढाका, राजकपूर, राजेन्द्र सहित अन्य को आरोपी बना रखा है। इन केसों में दोनों पक्षों की तरफ से गवाहियां पूरी हो चुकी हैं। 

वहीं, आज सतलोक आश्रम प्रकरण में दर्ज देशद्रोह मामले में आश्रम संचालक रामपाल की जेल में लगी अदालत में हाजिरी लगी। अदालत में पेशी के दौरान सिरसा के डेरा मुखी पर आने वाले फैसले के मद्देनजर ट्रेन व बस सेवा बंद होने के कारण सिर्फ 210 ही आरोपी पहुंच पाए। अन्य आरोपी गैर हाजिर रहे। अदालत ने अब इस मामले में गैर हाजिर रहने वाले आरोपियों की सुनवाई की तारीख 18 सितम्बर निर्धारित की। वहीं इस प्रकरण में सभी आरोपियों की अगली पेशी 25 सितम्बर को होगी।